A case of alleged hacking of the Election Commission (ECI) website has come to light, a youth from Saharanpur tampered with the database and fraudulently made ten thousand voter ID cards through the website. On getting the news of the matter, the ECI wrote a letter and informed the Saharanpur police, after which the Saharanpur police swung into action and arrested Vipul Saini, a resident of village Macharhedi. So far, 2 people including Vipul have been arrested in this case.
Election Commission (ECI) की वेबसाइट को कथित तौर पर हैक करने का मामला सामने आया है,Saharanpur के एक युवक ने डाटाबेस में छेड़छाड़ की और वेबसाइट के जरिए धोखाधड़ी कर दस हजार वोटर आइडी कार्ड बना डाले. मामले की खबर लगने पर ECI ने खत लिखकर सहारनपुर पुलिस को जानकारी दी गई जिसके बाद सहारनपुर पुलिस हरकत में आई और उसने गांव माच्छरहेड़ी के रहने वाले विपुल सैनी को गिरफ्तार किया. अब तक इस मामले में विपुल सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है
#ECI #Saharanpur